Nirvana Amrit Gangajal

विशुद्ध ‘‘निर्वाण गंगा अमृत’’ (गंगाजल देवप्रयाग) प्रोजेक्ट

Under the ‘Nirvana Amrit Gangajal’ scheme, the Uttarakhand government, through the Uttarakhand Provincial Cooperative Union (PCU), has launched a structured plan to collect, package, certify, and market pure, certified Gangajal (Ganges water) from the Bhagirathi river (considered one of the purest origins of the Ganga) in Gangotri. The project aims to supply this certified holy water both within India and internationally, specifically targeting the spiritual needs of an estimated 12 million Hindus living abroad.

I.C.C.M.R.T

इंस्ट्यिूट ऑफ को-ऑपरेटिव कारपोरेट मेैनेजमेंट रिचर्स एण्ड ट्रेनिंग

उत्तराखण्ड राज्य में सहकारिता आन्दोलन का प्रचार-प्रसार व विकास करने एवं राज्यान्तर्गत सहकारिता आन्दोलन को मजबूत करने के साथ ही इसके विभिन्न रूपों में सुसंगठित करने और उसकी समुन्नति करने के उद्देश्य से राज्य में शीर्ष सहकारी संस्था के रूप में उत्तराखण्ड प्रादेषिक कोऑपरेटिव यूनियन लि0, देहरादून का गठन किया गया है। यूनियन द्वारा अपने मूल उद्देश्यों की पूर्ति यथा- सहकारी प्रषिक्षण शिक्षा एवं प्रचार-प्रसार, सहकारी प्रषिक्षण केन्द्रों का धारण, सहकारी सिद्वान्तों एवं प्रयोगों का प्रसार करने तथा उन्हें लोकप्रिय बनाने, सहकारी समितियों के सदस्यों, सम्भावित सदस्यों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं युवकों व महिलाओं को तथा विद्यालयों व अन्य संगठनों में सहकारी दर्शन सिद्वान्त एवं व्यवहार की शिक्षा हेतु सहकारी शिक्षा कार्यक्रम का कार्यान्वयन किये जाने के साथ राज्य में सहकारिता से जुडे समस्त सदस्यों व आम जनमानस को सहकारी शिक्षा के साथ अन्य व्यवसायिक गतिविधियों की शिक्षा एवं रिसर्च कराये जाने हेतु यूनियन द्वारा राज्य में आई. सी. सी. एम. आर. टी. (इंस्ट्यिूट ऑफ को-ऑपरेटिव कारपोरेट मेैनेजमेंट रिचर्स एण्ड ट्रेनिंग) की स्थापना किया जाना प्रस्तावित है।

Stationary purchasing & printing work

स्टेशनरी क्रय व प्रिटिंग कार्य

उत्तराखण्ड राज्य की समस्त सहकारी संस्थाओं, जिला सहकारी बैंकों एवं अर्बन बैकों द्वारा क्रय की जाने वाली स्टेशनरी क्रय व प्रिटिंग कार्य उत्तराखण्ड प्रादेषिक को-आपरेटिव यूनियन द्वारा किया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए निबन्धक महोदय द्वारा समस्त सहकारी संस्थाओं को अपनी मॉंग यूनियन को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये हैं इस प्रकार राज्य की समस्त सहकारी संस्थाओं को उनकी मॉग के अनुसार स्टेशनरी एवं प्रपत्र उपलब्ध कराये जायेंगे सभी जनपदों में सहकारिता आन्दोलन में गति लाने हेतु प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है।

Monthly magazine publication

मासिक पत्रिका प्रकाशन

मासिक पत्रिका का प्रकाशन उत्तराखण्ड प्रादेषिक को-आपरेटिव यूनियन द्वारा मासिक पत्रिका का प्रकाशन कराया जाना प्रस्तावित है।

Co-operative Educational University

शैक्षणिक विश्वविद्यालय

यूनियन द्वारा कुमाऊॅ मण्डल एवं गढ़वाल मण्डल के अन्तर्गत सहकारी शिक्षा एवं प्रचार-प्रसार हेतु 02 सहकारी शैक्षणिक विश्वविद्यालय खोला जाना प्रस्तावित है।

Tours & Travels

देशाटन, टूर ट्रेवल्स का कार्य

यूनियन द्वारा अन्य विभागों के समस्त प्रकार के शैक्षणिकअध्ययन व भ्रमण कार्यक्रम संचालित कराये जाने के साथ ही समस्त प्रकार के देशाटन, टूर ट्रेवल्स का कार्य सेवा प्रदाता के रूप में प्रस्तावित करना।